अखिलेश जी की चुप्पी से मैं दुखी हूं... भाजपा एमएलसी ने डिंपल के अपमान को लेकर लगाये पोस्टर
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद के सदस्य सुभाष यदुवंश ने समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव के कथित अपमान को लेकर लखनऊ में पोस्टर लगाये हैं। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर लगे पोस्टर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुये कहा गया है “पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले उत्तर प्रदेश के बहन बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे।”
सुभाष ने कहा, “मौलाना के डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी को लेकर अखिलेश जी की चुप्पी से मैं दुखी और स्तब्ध हूं। जो व्यक्ति अपनी पत्नी के अपमान पर नहीं बोल सकता वो बहू बेटियों के अपमान पर क्या बोलेंगे। मैं इस बात पर भी हैरान हूं कि ये जवानी किसके नाम, अखिलेश भैया तेरे नाम का नारा देने वाली गैंग के लोग भी चुप हैं। क्या उनकी रगों का खून नहीं खौलता। ये बड़ा स्तब्ध करने वाला है।”
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को कहा था कि हमें महिलाओं का अपमान स्वीकार नहीं चाहे वो किसी भी दल की हों।
