IND VS ENG: लंबा इंतजार, फिर भी खाली हाथ! इस खिलाड़ी को क्यों नहीं मिल रहा मौका?

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। चार टेस्ट मैच हो चुके हैं, और अब सिर्फ एक मैच बाकी है। सीरीज का नतीजा भले ही बाद में पता चले, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसका इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसा लगता है कि यह सीरीज भी उसके लिए बिना किसी मौके के खत्म हो जाएगी। हम बात कर रहे हैं अभिमन्यु ईश्वरन की।

अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू का इंतजार बरकरार

अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले दो सीरीज से उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अभी तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका नहीं मिला। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वे भारतीय टीम के साथ थे, लेकिन वहां भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। जब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अभिमन्यु को चुना गया, तो उम्मीद थी कि इस बार उन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा। लेकिन चार टेस्ट बीत जाने के बाद भी उनका इंतजार खत्म नहीं हुआ।

क्या तीसरे नंबर पर मिलेगा मौका?

यह सच है कि अभिमन्यु मुख्य रूप से सलामी बल्लेबाज हैं, और वर्तमान में भारत की ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के पास है, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन एक सलामी बल्लेबाज तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकता है। भारतीय टीम इस समय तीसरे नंबर की बल्लेबाजी को लेकर परेशानी में है। करुण नायर रन बनाने में नाकाम रहे, और साई सुदर्शन ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए। ऐसे में अभिमन्यु को तीसरे नंबर पर आजमाया जा सकता है।

आखिरी टेस्ट में डेब्यू की उम्मीद

अभिमन्यु के सामने कई खिलाड़ी आए और डेब्यू कर गए, लेकिन अभिमन्यु अभी भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। आखिर उनकी ऐसी क्या गलती है कि उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा? यह सवाल सभी के मन में है। अब नजरें 31 जुलाई पर टिकी हैं, जब शुभमन गिल द ओवल में टॉस के लिए उतरेंगे। क्या वे यह ऐलान करेंगे कि अभिमन्यु ईश्वरन आखिरकार डेब्यू करने जा रहे हैं, या फिर उनका यह इंतजार और लंबा खिंचेगा?

यह भी पढ़ेः IND vs PAK: कहीं भड़के लोग, तो कोई मिल रहा सपोर्ट, एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर जानें क्या बोले दिग्गज खिलाड़ी

संबंधित समाचार