बदायूं : फंदे पर मिला युवक का शव, परिजनों का हत्या करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सोमवार शाम खाना खाने के बाद गांव में टहलने गया था युवक

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का शव फंदे पर लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे। रंजिश के चलते युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव जयपालपुर निवासी प्रदीप (25) पुत्र समरपाल अपने पांच भाइयों में चोथे नंबर के थे। नवंबर में उनकी शादी होने वाली थी। मंगलवार सुबह उनका शव जंगल में पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। खेत पर जा रहे ग्रामीणों ने प्रदीप के परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह सोमवार लगभग पांच बजे खाना खाने के बाद गांव में निकले थे। जिसके बाद वापस नहीं लौटे। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि गांव में कुछ दूरी पर ट्यूबवैल के पास शराब की बिक्री होती है। जहां शराब पीने के दौरान प्रदीप की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि विवाद के चलते ही प्रदीप की हत्या करके शव फंदे पर लटकाया गया है। दातागंज कोतवाल गौरव विश्नोई ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं: गंगा का जलस्तर बढ़ा तो गांव होने लगे जलमग्न...नरौरा बैराज से फिर छोड़ा बेहिसाब पानी

संबंधित समाचार