Varanasi: कांवड़ियों से मारपीट के आरोप में सात गिरफ्तार, मारपीट में बदली कहासुनी
वाराणसी। सावन के तीसरे सोमवार को राजातालाब थाना क्षेत्र के रानी बाजार में कुछ दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा कांवड़ियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। मंगलवार को पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सहायक पुलिस आयुक्त अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी सात आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को जंसा में जल चढ़ाने जा रहे शुभम यादव और पलटू यादव के साथ कुछ स्थानीय लोगों से कहासुनी हो गई, जो बाद में विवाद और मारपीट में बदल गई।
पलटू यादव और शुभम यादव ने सात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया था। एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिसकर्मी समय-समय पर क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। साथ ही, पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ेंः PM मोदी की काशीवासियों को बड़ी सौगात, 53 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
