PM मोदी की काशीवासियों को बड़ी सौगात, 53 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2248 करोड़ रुपए की 53 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के काशी आगमन की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जुट गई है। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री बनौली (कालिकाधाम) में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 2248 करोड़ रुपए की 53 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

मंगलवार को सेवापुरी विधानसभा में जंसा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि 1618 करोड़ रुपए की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास और 630 करोड़ रुपए की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण प्रस्तावित है। श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 50 से अधिक बार आ चुके हैं और प्रत्येक दौरा काशी के विकास को नई दिशा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह दौरा भी काशीवासियों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात लेकर आएगा।

यह भी पढ़ेंः Tourism Trade Show: 23-25 सितम्बर तक पेरिस में होगा टूरिज्म ट्रेड शो, यूपी पर्यटन विभाग राज्य की विविधिता और सामर्थ्य का करेगा प्रदर्शन

संबंधित समाचार