Tourism Trade Show: 23-25 सितम्बर तक पेरिस में होगा टूरिज्म ट्रेड शो, यूपी पर्यटन विभाग राज्य की विविधिता और सामर्थ्य का करेगा प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: पर्यटन विभाग यूरोप के प्रमुख बी2बी ट्रैवल और टूरिज्म ट्रेड शो इंटरनेशनल एंड फ्रेंच ट्रैवल मार्केट (आईएफटीएम) टॉप रेसा 2025 में भाग लेने को तैयार है। यह प्रतिष्ठित आयोजन 23 से 25 सितंबर तक फ्रांस की राजधानी पेरिस के पोर्टे डे वर्सेल्स प्रदर्शनी केंद्र में होगा। आईएफटीएम उप्र. पर्यटन विभाग को एक ऐसा मंच प्रदान कर रहा है, जहां दुनिया भर के पर्यटन बोर्ड, डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कंपनियां, एयरलाइंस, हॉस्पिटैलिटी ब्रांड और ट्रैवल ऑपरेटर्स एकत्र होंगे। यह प्रदेश को वैश्विक स्तर पर अपनी पर्यटन क्षमताओं को प्रदर्शित करने का मंच देगा।

इस बाबत पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आईएफटीएम टॉप रेसा एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेला है, जो प्रतिवर्ष फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किया जाता है। उप्र. पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि पर्यटन अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देने वाला मंच बनेगा। साथ ही, राज्य को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

तीन लाख फ्रांसीसी पर्यटकों का भारत दौरा, 1,800 करोड़ रु. की मिली विदेशी मुद्रा 

फ्रांस, भारत के लिए प्रमुख इनबाउंड पर्यटन बाजारों में शामिल है। वर्ष 2023 में तीन लाख से अधिक फ्रांसीसी पर्यटकों ने भारत का दौरा किया। इससे देश को लगभग 1,800 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई। फ्रांसीसी पर्यटकों के रुकने की अवधि ज्यादा होती है और अधिक व्यय भी करते हैं।

यह भी पढ़ेंः गांदरबलः सिंध नदी में गिरी ITBP जवानों को ले जा रही बस, तलाश और बचाव अभियान जारी

संबंधित समाचार