पीलीभीत: भीड़ ने पकड़े चोर मगर पुलिस ने दिखाया अपना गुडवर्क...डीजल चोरी की फिराक में घूम रहे थे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बरखेड़ा क्षेत्र में कार में सवार होकर वाहनों से डीजल चोरी करने वाले चोर घूमते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। कुछ ग्रामीणों ने संदेह होने पर घेरा और भागते वक्त कार सवार चोर नाले की रेलिंग से टकरा गए। इसके बाद कार सवार दो युवकों को भीड़ ने पकड़कर पिटाई लगाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बाद में पुलिस ने एक अन्य साथी को भी धर दबोचा।

इस घटना के वीडियो भी देर रात से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। घटना से पुलिस के अलर्ट के दावों पर सवालिया निशान लगा। वहीं, दूसरे दिन पकड़े गए तीन आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी का हवाला देते हुए बरखेड़ा पुलिस ने ग्रामीणों की कामयाबी को अपना गुडवर्क बना दिया।
 
घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे के आसपास की है। पिछले कई दिनों से ड्रोन उड़ने और चोरों की दस्तक को लेकर ग्रामीण खुद जागकर निगरानी में जुटे हुए थे।  इस दौरान एक कार में सवार लोगों को संदेह होने पर ग्राम नकटा मुरादाबाद गांव के पास ग्रामीणों ने घेर लिया। कार सवार लगातार पीलीभीत बीसलपुर मार्ग पर चक्कर लगा रहे थे। जिससे ग्रामीणों को उन पर शक हो गया था। इसी बीच खुद को घिरता देख कार सवार युवकों ने वाहन को तेजी से दौड़ाया और फिर कार अनियंत्रित होकर नाले की रेलिंग से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। बताते हैं कि इस दौरान युवकों को भीड़ ने मौके पर ही पकड़ लिया जबकि उनके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।  एक आरोपी को चोटें भी आई। 

आरोपियों की कार से प्लास्टिक की केन, पाइप आदि भी बरामद हुआ था। इसे भी पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने बाद में एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया।  ये गिरोह हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल की चोरी किया करता था। घंटों से वह वारदात करने के लिए घूम रहे थे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं थी। ग्रामीणों द्वारा दो आरोपियों को पकड़ने के दौरान के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।  जिससे खलबली मची रही। फिर बाद में पुलिस ने इस फजीहत को गुडवर्क में तब्दील कर दिया। 

पुलिस की ओर से किए गए खुलासे के अनुसार, एक मुकदमे की विवेचना के दौरान प्रकाश में आए तीन आरोपियों बरखेड़ा कस्बा निवासी भारत उर्फ निहाल पुत्र निर्मल कुशवाहा, जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नांद पसियापुर निवासी नीलेश पुत्र राज बहादुर और बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रढ़ैता निवास मुनेश कुमार पुत्र केदारनाथ की गिरफ्तारी 30 जुलाई की सुबह 5.10 बजे की गई। उनके पास से 80 लीटर डीजल से भरी दो प्लास्टिक की केन, दो खाली केन, एक सफेद रंग का पाइप , दो हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त क्षतिग्रस्त कार की बरामदगी दर्शाकर पीठ थपथपाई है। 

बता दें कि इन दिनों ड्रोन उड़ने के साथ ही ग्रामीण अंचलों में चोरों की दस्तक का शोर मचा हुआ है। इसे लेकर ग्रामीणों की मानें तो चोर लगातार दस्तक दे रहे हैं, वहीं, पुलिस खासकर ड्रोन से जुड़े मामलों को अफवाह करार दे चुकी है। इसे लेकर बकायदा एसपी की ओर से एडवाइजरी भी दो बार जारी की जा चुकी है। थाना चौकी स्तर पर अलर्ट रहने के दावे किए जा रहे हैं। मगर, मातहतों की संजीदगी को लेकर धरातल की हकीकत कुछ और ही है।

तो घटना सामने आने के बाद भी निष्क्रिय थी बरखेड़ा पुलिस
वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किए जाने के बाद थाना पुलिस की संजीदगी पर सवाल उठ गए हैं। वहीं, जिस मुकदमे का हवाला देते हुए पुलिस के प्रेसनोट में तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी करने की बात कही गई है। वह बरखेड़ा पुलिस ने 29 जुलाई की रात 21.05 बजे दर्ज किया था। जिसमें पीड़ित नवाबगंज बरेली के ग्राम हरदुआ किफायेतुल्ला निवासी संजीव गंगवार पुत्र देवेंद्र गंगवार ने बताया कि  उनका ट्रक माल लेकर बरखेड़ा आया था। 

29 जुलाई की सुबह चालक रोहित गंगवार ने देखा तो डीजल टैंक का ढक्कन खुला था और 300लीटर डीजल कम दिख रहा था। सीसीटीवी में चेक करने पर पता चला कि तड़के करीब तीन से चार बजे के आसपास कार सवार चोरों नेडीजल चोरी किया। एफआईआर दर्ज करने के बाद भी पुलिस की सक्रियता क्षेत्र में नहीं रही और चंद घंटे बाद ही ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

धरपकड़ सुबह पांच बजे, इलाज पांच घंटे पहले
बरखेड़ा पुलिस की ओर से जारी किए गए प्रेसनोट में तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी 30 जुलाई की सुबह 05.10 बजे ग्राम मचवाखेड़ा के पास से दिखाई गई है।  इसमें एक आरोपी नीलेश पुत्र राजबहादुर को चोटे हैं। सवाल ये है कि जब उसकी धरपकड़ सुबह हुई तो उसका सीएचसी बरखेड़ा में बुधवार तड़के ही पांच घंटे पहले इलाज कौन कराने गया। बरखेड़ा सीएचसी के अभिलेखों में उसका इलाज तीस जुलाई की सुबह 12.10 बजे (एएम) पर दर्ज है। इसे लेकर भी चर्चाएं तेज रहीं।


संबंधित समाचार