चित्रकूट: महाकवि तुलसी ने नहीं स्वीकारा अकबर का दरबारी कवि बनना, तुलसीतीर्थ में बोले सीएम योगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चित्रकूट, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब विदेशी आक्रांता अकबर के नवरत्नों में शामिल होने की होड़ मची थी, महाकवि तुलसीदास ने उसका दरबारी कवि बनना स्वीकार नहीं किया बल्कि अपना जीवन प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री गुरुवार को तुलसीतीर्थ राजापुर में महाकवि तुलसी जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने आए थे। 

उन्होंने इस मौके पर तुलसी जन्मकुटीर और मानस मंदिर में पूजा अर्चना की। तुलसी रिसोर्ट में संत मोरारी बापू की अगुवाई में चल रहे कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तुलसी दास ने संवत् 1594 में सनातन धर्म के माध्यम से गुलामी के उस कालखंड में एक नई क्रांति को जन्म दिया था। राजापुर उनके जन्म से अमर हो गया। 

उन्होंने कहा कि 527 साल पहले यहां की क्या स्थिति रही होगी। क्षेत्र अभावग्रस्त रहा होगा। तब एक विभूति ने सामान्य धर्मपरायण परिवार में जन्म लेकर मां-बाप के साये से वंचित होकर अपने आप को प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित कर दिया। 

अकबर के कालखंड में जब उसके नवरत्नों में शामिल होने की होड़ मची थी तब रामबोला नामकी इस विभूति ने इससे इंकार किया था कि यह मेरी वृत्ति नहीं है कि मैं दरबारी बनकर किसी विदेशी आक्रांता की शरण में जाऊं। मैं अपने को प्रभु राम के चरणों में समर्पित करता हूं। यह तब था जब तमाम राजे रजवाड़े अकबर के प्रति समर्पण का भाव रखकर दासता स्वीकार कर रहे थे। 

गुलामी के उस कालखंड में भी कुछ विभूतियां थीं, जिन्होंने भक्ति और शक्ति के संगम को खड़ा करके जनचेतना को जागरूक करने का काम किया था। व्यवस्था को नया आयाम दिया था। प्रतिकार का तरीका सिर्फ लड़ना नहीं, बल्कि रामलीला के मंचन से घर घर जागरूक करना भी होता है, जो तुलसीदास जी ने किया। सीएम ने अपने मारीशस दौरे का भी जिक्र किया। 

उन्होंने कहा कि मारीशस के लोगों ने बताया था कि जब वे लोग यहां आए थे तो उनका सहारा सिर्फ रामायण का गुटखा था। उनके घरों में आज भी श्रीरामचरित मानस की पूजा होती है। इस मौके पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य, संत मोरारी बापू, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जिला प्रभारी मंत्री मनोहरलाल आदि जनप्रतिनिधि, संत महंत मौजूद रहे।

संबंधित समाचार