बरेली : हज आवेदकों को एक मौका, अब 7 अगस्त तक भर सकेंगे फॉर्म
बरेली, अमृत विचार : हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज के आवेदन की तारीख बढ़ाकर 7 अगस्त तक कर दी है। इससे उन आजमीनों को बढ़ी राहत मिल गई, जो पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि के बीच अपना फॉर्म नहीं भर सके थे। जिला स्तरीय हज सेवा समितियां हज के फॉर्म दोबारा भरे जाने का संदेश आम लोगों तक पहुंचा रही हैं।
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज के आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित कर रखी थी। हालांकि इस बीच तमाम लोग आवेदन नहीं कर पाए। किसी का पासपोर्ट नहीं बना था तो कोई दूसरे कारणों से वंचित रह गया।
कमेटी ने ऐसे आवेदकों को एक और मौका दिया है। अब 7 अगस्त तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट खुली रहेगी। आवेदक अपना फॉर्म भर सकते हैं।
बरेली हज सेवा समिति के प्रवक्ता समरान खान के मुताबिक 7 अगस्त की रात 11:59 बजे तक वेबसाइट खुली रहेगी। इसलिए जो लोग आवेदन नहीं कर पाए हैं। वे बिना देरी किए अपना फॉर्म भर दें।
8 अगस्त को वेबसाइट बंद हो जाएगी। संभव है कि फिर आवेदन का मौका न मिले। इसके बाद कुर्रा की प्रक्रिया शुरू होगी। सभी चयनित हज आवेदकों को 20 अगस्त तक पहली किश्त के रूप में 1,52,300 रुपये की धनराशि जमा करनी होगी। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए हज कमेटी की वेबसाइट देख सकते हैं। समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि हज का फॉर्म भरने में कोई समस्या आए तो समिति से संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - बदायूं: नियम विरुद्ध जीपीएफ निकालने वाले वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से होगी रिकवरी
