प्रयागराज के नए DM मनीष वर्मा बोले- शिकायतकर्ता को संतुष्ट करना मेरी जिम्मेदारी, जनसुनवाई में दिखी पहली झलक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कोषागार पहुंचकर चार्ज लेने के बाद उन्होंने एडीएम, एसडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लगभग एक घंटे तक जनसुनवाई भी की।

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को संतुष्ट करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। कई शिकायतें जटिल होती हैं, लेकिन प्रयास रहेगा कि हर समस्या का यथासंभव समाधान किया जाए।  उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्रयागराज की गिरती रैंकिंग चिंता का विषय है। इसे सुधारने के लिए गंभीर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीएम वर्मा ने मीडिया से बेहतर संवाद बनाए रखने की बात कही और पत्रकारों से जन समस्याओं पर सकारात्मक रिपोर्टिंग की अपील की। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह आम जनता की समस्याओं के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे। गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ के हालात पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौरतलब है कि मनीष कुमार वर्मा 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मूल रूप से कुशीनगर निवासी वर्मा इससे पहले गौतम बुद्ध नगर, जौनपुर और कौशांबी जैसे जिलों में डीएम रह चुके हैं। प्रयागराज उनका चौथा जिला है जहां उन्होंने जिलाधिकारी पद का कार्यभार संभाला है।

यह भी पढ़ें:- कुंए में गिरे मेमने को बचाने उतरे दो सगे भाई, दम घुटने से एक की मौत, दूसरा भर्ती

संबंधित समाचार