कुंए में गिरे मेमने को बचाने उतरे दो सगे भाई, दम घुटने से एक की मौत, दूसरा भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमेठी, अमृत विचार : अमेठी जिले के कमरौली थाना अंतर्गत पूरे छिटई मजरे सिंदुरवा गांव में बृहस्पतिवार को एक हृदयविदारक हादसे में बकरी का बच्चा बचाने के प्रयास में दो सगे भाई कुएं में उतर गए। दम घुटने से एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

गांव निवासी फरहान (17) की बकरी का बच्चा दोपहर में अचानक घर के समीप स्थित पुराने कुएं में गिर गया। उसे बचाने के लिए फरहान स्वयं कुएं में उतर गया, लेकिन भीतर ऑक्सीजन की कमी अथवा किसी जहरीली गैस के कारण वह बेहोश हो गया। फरहान को बाहर न आता देख उसका बड़ा भाई आमिर (25) भी उसे बचाने के लिए कुएं में उतर गया। लेकिन वह भी दम घुटने से बेसुध हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

कुछ ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भाइयों को बाहर निकाला गया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जगदीशपुर पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने आमिर को मृत घोषित कर दिया, जबकि फरहान की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार जारी है। थानाध्यक्ष मुकेश पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:-अमेरिका के आयात शुल्क पर बोलीं मायावती : इसे चुनौती नहीं, आत्मनिर्भरता का मौका मानें

संबंधित समाचार