लखनऊ में मानसून का यलो अलर्ट, दो-तीन दिन होगी तेज बारिश
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ के कई इलाकों में गुरुवार को तेज बारिश हुई। इस दौरान करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवा चली। हवा और बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने रातभर बूंदाबांदी और 3-4 बार तेज बारिश की संभावना जताई है। दिन में सुबह से शाम तक कुल बारिश 9.6 मिमी दर्ज की गई। अधिकतम आर्द्रता 95 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 75 फीसदी रही। लखनऊ में मानसून के सीजन में अभी तक 230.8 मिमी बारिश हुई है, लेकिन ये सामान्य से 26 फीसदी कम है।
हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी लखनऊ में सामान्य से अधिक बरसात होगी। अगस्त के महीने में अच्छी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश का कहना है कि फिलहाल आने वाले तीन दिनों तक लखनऊ में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके बाद 4 अगस्त को फिर से तेज बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः New Rules: UPI से लेकर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों तक, जानें आज से क्या-क्या बदला?
