ऊलजलूल आरोप और धमकियों पर उतर आये हैं राहुल गांधी, चुनाव आयोग ने किया पलटवार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह ऊलजलूल आरोप लगा रहे हैं और आयोग तथा उसके कर्मियों को डराने-धमकाने पर उतर आये हैं।

आयोग ने कहा है कि वह रोज रोज लगाए जा रहे ऐसे बेबुनियाद आरोपों को नजरअंदाज करता है तथा धमकियों के बावजूद अपने सभी सभी चुनावकर्मियों से ऐसे बयानों पर ध्यान न देने तथा अपना काम निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से करते रहने के लिए कहता है। उल्लेखनीय है कि लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान के विरोध में कुछ विपक्षी दलों के अभियान के बीच आज कहा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी करा रहा है।

उन्होंने कहा, “हमारे पास सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है। मैं शत- प्रतिशत सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं। हम जैसे ही ये सबूत सबके सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है।” राहुल गांधी ने कहा, “ चुनाव आयोग में जो भी वोट चुराने का काम कर रहे हैं, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं। क्योंकि आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह है। आप कहीं भी हों, चाहे आप रिटायर ही क्यों न हो जाएं, हम आपको ढूंढ निकालेंगे।”

इस बयान पर चुनाव अयोग ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को गत 12 जून को एक ई-मेल भेज कर आयोग में अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन वह नहीं आये। उसी दिन उनको एक पत्र भी भेजा गया था लेकिन उसका भी उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।

आयोग ने कहा है, ‘उन्होंने (गाँधी ने) किसी भी मुद्दे पर आयोग को कोई पत्र नहीं भेजा। यह बहुत ही आश्चर्य की बात है कि वह ऊल-जलूल आरोप लगा रहे हैं और यहां तक कि उन्होंने अब आयोग और उसके कर्मियों को धमकियां देना भी शुरू कर दिया है।” आयोग ने कांग्रेस नेता के बयानों को ‘निंदनीय’ बताया है और अपने कर्मियों से निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से काम करते रहने को कहा है।

संबंधित समाचार