बाराबंकी: स्वास्थ्य सेवाओं में नहीं चलेगी लापरवाही, महादेवा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर बोले मंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने महादेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। दोपहर करीब 3 बजे पहुंचे मंत्री ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में कोई भी लापरवाही नहीं चलेगी।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सबसे पहले ओपीडी रजिस्टर देखकर मरीजों की संख्या, इलाज की स्थिति और चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद वार्ड नंबर 1 और 2, स्टोर रूम, लैब, औषधि वितरण कक्ष, फार्मासिस्ट कक्ष तथा इंजेक्शनल रूम का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ से बातचीत कर जिम्मेदारी से कार्य करने को कहा। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर मरीजों से सीधे संवाद करते हुए मंत्री ने उनकी समस्याएं जानीं और समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव को निर्देशित किया कि महादेवा केंद्र को विकसित करने के लिए जल्द ठोस कदम उठाए जाएं।

मंत्री ने कहा कि चूंकि यह क्षेत्र लोधेश्वर महादेव धाम जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल से जुड़ा है, इसलिए यहां के स्वास्थ्य ढांचे को विशेष प्राथमिकता दी जानी चाहिए। निरीक्षण के उपरांत अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

इसके साथ ही चिन्हित भूमि पर आधुनिक भवन निर्माण की योजना पर चर्चा की गई, जिससे भविष्य में मरीजों को और अधिक बेहतर सुविधा मिल सके। इस अवसर पर पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी गुंजिता अग्रवाल, सीओ गरिमा पंत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार