कानपुर: डीसीपी पश्चिम ने परखी मंदिरों में जन्माष्टमी पर सुरक्षा तैयारियां, इस्कॉन मंदिर में की समीक्षा बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने अभी से जन्माष्टमी की तैयारियां परखनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को डीसीपी पश्चिम ने इस्कॉन मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। जन्माष्टमी पर मंदिरों में पुलिस बल तैनाती की भी समीक्षा की।

आगामी जन्माष्टमी पर तैयारी व्यवस्था के संबंध में शुक्रवार को डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बिठूर क्षेत्र के मंदिरों के साथ इस्कॉन मंदिर में एक जरूरी बैठक ली। जिसमें पर्व के दौरान सुरक्षा, शांति और यातायात व्यवस्था पर जिम्मेदारों संग चर्चा की। मंदिर प्रबंध व पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देकर डीसीपी ने इस्कॉन मंदिर परिसर का भ्रमण किया।

जन्माष्टमी से पहले तैयारियों का निरीक्षण कर मंदिर के महंत से जरूरी सुरक्षा पर बात की। डीसीपी ने कहा कि मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जिसके दिशा निर्देश दिए। यातायात सुचारु रहे इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लागू कराने को कहा।

जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा कहा कि क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिर जहां भीड़ की संभावना हैं, वहां भी पुलिस बल की निगरानी रहेगी। इस मौके पर एडीसीपी पश्चिम, एडीसीपी यातायात, एसीपी कल्यानपुर रहे।

संबंधित समाचार