राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने विकास कार्यों की रफ्तार पर दिया ज़ोर, टिकैतनगर में संपूर्णता अभियान का भव्य आयोजन
नीति आयोग के निर्देश पर हुआ सम्मान समारोह और जागरूकता कार्यक्रम, सभी विभागों ने लगाए स्टॉल, योजनाओं की दी जानकारी
बाराबंकी, अमृत विचार : पूरेडलई ब्लॉक के अंतर्गत नगर पंचायत टिकैतनगर में शुक्रवार को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में योजनाओं को तेज़ी से लागू किया जाए।
विभागों ने दिखाई योजनाओं की झलक : कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला कल्याण, ग्राम्य विकास, कृषि, पशुपालन, बाल विकास और राजस्व विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और रोजगार की सुविधा पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण उत्थान को प्राथमिकता दे रही है।
नौनिहाल का अन्नप्राशन कर बढ़ाया कार्यक्रम का महत्व : कार्यक्रम में एक छोटे बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार कर सांकेतिक रूप से पोषण और बाल कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी अंगद सिंह, चेयरमैन जगदीश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह और सीडीओ अन्ना सुदन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- अवसानेश्वर महादेव मंदिर हादसे के बाद जागे जिम्मेदार, बिजली कटी, अफसरों का रोजाना भ्रमण
