अवसानेश्वर महादेव मंदिर हादसे के बाद जागे जिम्मेदार, बिजली कटी, अफसरों का रोजाना भ्रमण
अंतिम सोमवार से पहले मंदिर क्षेत्र में तेजी से सुधार कार्य शुरू, जेनरेटर के सहारे हो रही पूजा, एनओसी के बिना बिजली आपूर्ति नहीं
बाराबंकी, अमृत विचार : श्रावण मास के सोमवार को अवसानेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे ने अफसरों और विभागों की नींद तोड़ दी है। हादसे के बाद से मंदिर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद है और पूरा मंदिर क्षेत्र अब जेनरेटर के सहारे संचालित हो रहा है। जिम्मेदार विभाग अब मंदिर क्षेत्र की खामियों को सुधारने में लगे हैं।
बिजली विभाग ने ठीकरा मंदिर प्रबंधन पर फोड़ा : हादसे के बाद बिजली विभाग की ओर से जांच रिपोर्ट में पूरी जिम्मेदारी मंदिर प्रबंधन पर डाल दी गई है। इसी के चलते सोमवार को बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी गई। विभाग का तर्क है कि सुधार कार्यों में बाधा न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
एनओसी के बिना नहीं मिलेगी बिजली : सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए सख्त नाराजगी भी जताई है। इसके बाद से अफसरों के दौरे लगातार जारी हैं। शुक्रवार को बिजली विभाग लखनऊ की टीम ने मंदिर पहुंचकर एचटी और एलटी लाइन की समीक्षा की। टीम ने साफ किया कि जब तक एनओसी नहीं मिलती, बिजली आपूर्ति दोबारा शुरू नहीं होगी।
जमीन पर तेजी से चल रहा सुधार कार्य : नवागत एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, बीडीओ और कोतवाल ने मंदिर का दौरा किया। उन्होंने आगे बढ़ी दुकानों को पीछे कराने और खाली जगहों पर मिट्टी पटाई जैसे सुधार कार्यों के निर्देश दिए। श्रावण मास का अंतिम सोमवार अभी बाकी है और भीड़ को देखते हुए प्रशासन कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहता। मंदिर समिति अध्यक्ष संजय गिरि ने बताया कि अधिकारी लगातार आ रहे हैं और सभी सुधार कार्यों का जायजा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को सपा ने किया सम्मानित, 1.55 लाख की आर्थिक सहायता दी
