बाराबंकी में बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को सपा ने किया सम्मानित, 1.55 लाख की आर्थिक सहायता दी
धान थ्रेसिंग की अनोखी तकनीक से देश-दुनिया में बनाई पहचान, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से भेजा गया सहयोग राशि का चेक
बाराबंकी, अमृत विचार। देशभर में अपनी वैज्ञानिक सोच और नवाचार के लिए पहचान बनाने वाली बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को समाजवादी पार्टी की ओर से सम्मानित किया गया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने उनके गांव डलई का पुरवा बिरौली पहुंचकर उन्हें ₹1,55,000 की आर्थिक सहायता और गुलदस्ता भेंट किया। यह सहायता सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से भेजी गई थी।
पूजा की खोज : धूल रहित थ्रेसर तकनीक
पूजा पाल ने धान की मड़ाई के दौरान उड़ने वाली धूल से किसानों को राहत देने के लिए धूल-रहित थ्रेसर मशीन तकनीक विकसित की है। इस नवाचार की देशभर में सराहना हो रही है। श्यामलाल पाल ने कहा, "पूजा पाल ने ग्रामीण भारत के लिए जो नवाचार किया है, वह बेहद सराहनीय है। समाजवादी पार्टी हमेशा से प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रही है।" उन्होंने पूजा के माता-पिता को अंग वस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया और छात्रा को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी, पूर्व एमएलसी राजेश यादव सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-जल निगम के कार्य में लापरवाही पर मंत्री ने लगाई फटकार : ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान कराने के आदेश
