खुले में कूड़ा फेंकने पर 31 दिन में किए 550 चालान, 57 किग्रा प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर वसूला
लखनऊ, अमृत विचार : स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ को देश में पहले स्थान पर लाने के लिए नगर निगम ने खुले में कूड़ा फेंकने वालों सख्ती शुरू कर दी है। जुलाई में खुले में कूड़ा फेंकने पर 550 चालान किए गए। ऐसे लोगों से 2,24,050 रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया। 57 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक भी जब्त कर 186 चालान किए गए और 2,15,350 रुपये जुर्माना वसूला गया।
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि स्वच्छ लखनऊ - सुंदर लखनऊ के संकल्प को साकार करने की दिशा में 1 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया गया। सभी आठ जोन में सतर्कता टीमों ने निरीक्षण करके प्लास्टिक और खुले में कूड़ा फेंकने पर कार्रवाई की। नगर आयुक्त ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकना न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि शहर की छवि और नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए भी घातक है। यदि कोई व्यक्ति या व्यापारी नियमों का उल्लंघन करता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
नगर निगम की अपील
- सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करें
- सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा न फेंकें
- घर और दुकानों से निकलने वाला कूड़ा कर्मचारियों को दें
- उल्लंघन की स्थिति में 1533 पर शिकायत करें
ये भी पढ़े : लोहिया संस्थान में डायलिसिस के दौरान फटी मरीज के दिमाग की नस, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
