Suhas Shetty murder case: बजरंग दल के कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, 18 ठिकानों पर की छापेमारी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) ने बजरंग दल के सदस्य सुहास शेट्टी की हत्या के मामले में कर्नाटक के विभिन्न जिलों में शनिवार को 18 ठिकानों पर व्यापक छापेमारी की। सुहास शेट्टी पर इस वर्ष मई में मंगलुरु शहर के बाजपे इलाके में आरोपी अब्दुल सफवान और अन्य लोगों ने सार्वजनिक रूप से हमला किया और घातक हथियारों से उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।
इस हत्या का उद्देश्य समाज में भय फैलाना था। एनआईए ने गत जून में स्थानीय पुलिस से इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी। जांच एजेन्सीने इस मामले में गिरफ्तार 12 लोगों और विभिन्न संदिग्धों के घरों की आज तलाशी ली।
इस दौरान मंगलुरु, चिक्कमगलुरु और हासन ज़िलों में की गई छापेमारी के दौरान 11 मोबाइल फ़ोन, 13 सिम कार्ड और 8 मेमोरी कार्ड समेत कई डिजिटल उपकरण तथा अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज़ ज़ब्त किए गए। मामले की जांच अभी जारी है।
