बदायूं: ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत...पिकअप चालक की सीने में स्टेयरिंग धंसने से दर्दनाक मौत
सहसवान, अमृत विचार। बदायूं-मेरठ राजमार्ग स्थित इकबाल लॉन के पास रविवार सुबह ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर मौत हो गई। ट्रॉली सड़क पर पलट गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। ट्रॉली को साइड में खड़ा कराकर वाहनों का आवागमन दुरुस्त कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर के गांव रजौली निवासी देवदीन कुशवाह (25) पुत्र रामस्वरूप कुशवाह पिकअप चालक थे। वह पिकअप में सामान लोड कराकर ग्रेटर नोएडा से बरेली जा रहे थे। रविवार सुबह लगभग आठ बजे वह बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर इकबाल लॉन के पास पहुंचे। गुन्नौर की ओर से आ रही ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रॉली राजमार्ग पर पलट गई।
वहीं पिकअप का स्टेयरिंग चालक देवदीन कुशवाह के सीने में घुस गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। चालक को पिकअप से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने चालक को सहसवान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचित करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा। पुलिस ने टॉली राजमार्ग से हटवाकर आवागमन सही कराया। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने खड़ा करा लिया है।
