Bareilly: छह अगस्त को शहर में होंगे सीएम...बरेली कॉलेज ग्राउंड पर सभा की तैयारियां शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 6 अगस्त के प्रस्तावित दौरे को लेकर नगर निगम ने शहर को चमकाने की तैयारी शुरू कर दी है। सीएम रूट की सड़कों के साथ टूटे डिवाइडरों की मरम्मत कराने के लिए अफसरों को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी की करीब 400 करोड़ की परियोजनाओं को सौगात देंगे। सीएम के दौरे से पहले रविवार को बरेली कॉलेज ग्राउंड पर पंडाल बनना शुरू हो गया।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 174 करोड़ रुपये की लागत से विकसित अर्बन हाट अब पूरी तरह बनकर तैयार है। यह प्रोजेक्ट बरेली की हस्तशिल्प, बुनकरी और लोक कलाओं को एक बड़ा मंच देगा। इसके अलावा नगर निगम ने सड़क, सीवरेज और स्ट्रीट लाइटिंग से जुड़ी योजनाओं की सूची तैयार कर ली है। ये योजनाएं लगभग 110 करोड़ रुपये की हैं। सीएम ग्रिड योजना फेज-2 में नगर निगम के निर्माण विभाग ने 65 करोड़ रुपये की परियोजनाएं तैयार की हैं।

वहीं 35 करोड़ रुपये की लागत से तैयार जीआईसी आडिटोरियम, 11 करोड़ से बना स्काई वाक और 10 करोड़ से तैयार राइफल क्लब को भी नगर निगम में सूचीबद्ध किया है। निगम के अधिकारियों के अनुसार सभी प्रस्ताव तैयार कर फाइलें शासन को भेजी जा चुकी हैं। इन सभी परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे।

 

संबंधित समाचार