सौरव गांगुली की बायोपिक में ‘दादा’ बनेंगे राजकुमार राव, कहा- किरदार को लेकर अभी मैं थोड़ा नर्वस पर एक्साइटमेंट कम नहीं
लखनऊ, अमृत विचारः बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। सौरव गांगुली द्वारा पहले दिए गए एक इंटरव्यू में इस भूमिका के लिए उनके नाम का खुलासा किए जाने के बाद अब अभिनेता राजकुमार ने भी कह दिया है कि वह सौरव गांगुली का किरदार निभाने के लिए काम कर रहे हैं।
2.png)
राजकुमार राव ने रोल की पुष्टि करते हुए कहा है कि ‘अब जब दादा ने कह ही दिया है, तो मैं भी इसे आधिकारिक कर देता हूं। हां, मैं उनकी बायोपिक में उनका किरदार निभा रहा हूं। पिलहाल मैं थोड़ा नर्वस हूं... यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन मैं जानता हूं कि सब कुछ बहुत मजेदार होने वाला है।'
2.png)
इससे पहले एक साक्षात्कार में पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्हें इस बात पर पूरा भरोसा है कि अभिनेता राजकुमार राव उनकी बायोपिक फिल्म में शानदार किरदार के लिए उपयुक्त हैं। सौरव गांगुली केवल भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में भी महान खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं। उनकी पहचान 'क्रिकेट के दादा' के रूप में है। गांगुली वर्ष से 1992 से 2008 तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहने के साथ सफल कप्तान गिने जाते हैं।
2.png)
एक्टर और नेशनल अवॉर्ड विनर राजकुमार राव का कहना है कि वह सौरव गांगुली का किरदार निभाने के लिए खासे उत्साहित हैं। हालांकि अभी तो इस रोल को लेकर कुछ ज्यादा ही नर्वस हैं। लेकिन नए चैलेंज के लिए एक्साइटमेंट कम नहीं है। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसमें बंगाली लहजे को भी पर्दे पर उतारना है।
2.png)
उधर, सौरव गांगुली ने बताया कि राजकुमार राव को इस फिल्म के लिए फाइनल कर दिया गया है। उन्हें नहीं लगता है कि उनसे ज्यादा बेहतर ढंग से उनके किरदार को कोई और निभा सकता है।
2.png)
उनके ख्याल से सही शख्स इसे कर रहा है...और वह हर तरह से मदद करेंगे। गांगुली ने बताया कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरू हो सकती है। फिल्म 2026 के दिसंबर महीने में सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की योजना है।
