Coolie Trailer Release: रजनीकांत और MR. Perfectionist ने लगाया एक्शन और स्वैग का देसी तड़का, धमाकेदार म्यूजिक बना देगा आपको दीवाना
मुंबई। दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुली - द पावरहाउस' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। सन पिक्चर्स द्वारा जारी इस ट्रेलर को मास सिनेमा के जादूगर लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है।
ट्रेलर में रजनीकांत का दमदार अभिनय, उनका बेमिसाल स्टाइल और करिश्माई स्वैग दर्शकों को रोमांचित कर देता है। इसके साथ ही नागार्जुन की खतरनाक खलनायकी और गंभीर अंदाज़ रोंगटे खड़े कर देता है। अनिरुद्ध रविचंदर का शानदार संगीत, तीखे डायलॉग्स और जबरदस्त ड्रामा इस ट्रेलर को और भी धमाकेदार बनाता है। ट्रेलर की शुरुआत से ही रजनीकांत अपने अनूठे अंदाज़ में स्क्रीन पर छा जाते हैं, जबकि नागार्जुन का खूंखार किरदार कहानी में तनाव भर देता है।
'कुली' की कहानी देवा नाम के एक पूर्व तस्कर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पुरानी सुनहरी घड़ियों में छिपी चुराई गई तकनीक का इस्तेमाल कर अपने पुराने गैंग को फिर से खड़ा करना चाहता है और अपनी खोई हुई पहचान को पुनः हासिल करने की कोशिश करता है। इस फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन ने किया है।
फिल्म में रजनीकांत और नागार्जुन के अलावा आमिर खान एक खास कैमियो रोल में नजर आएंगे। इसके साथ ही सत्यराज, उपेंद्र और श्रुति हासन भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखेंगे। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ेंः लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद मशहूर अभिनेता का निधन, 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
