Bareilly: झमाझम बरसात से राहत तो मिली, मगर सड़कों पर निकलना हुआ मुश्किल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सनसिटी विस्तार और मुंशीनगर में घरों के अंदर घुसा पानी

बरेली, अमृत विचार। बरसात ने एक बार फिर शहर की सड़कों को जलमग्न कर दिया। शनिवार देर रात हुई बारिश रविवार सुबह और दोपहर तक रुक-रुककर जारी रही। जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भरने से रास्ते पर निकलना मुश्किल हो गया।

जलमग्न

रविवार दोपहर पीलीभीत बाईपास रोड और आसपास के इलाकों में झमाझम बरसात हुई। जिसने लोगों को गर्मी से तो राहत दी मगर सड़क पर चलने वाले लोग परेशान हुए। आसपास की कालोनियों की सड़कें तक पानी में समा गईं। सबसे बुरा हाल सनसिटी विस्तार की सड़कों का रहा। कॉलोनी की शायद ही कोई गली जलभराव से अछूती रही हो। 

घर में घुसा पानी

इसके अलावा मुंशीनगर मुंशी नगर, बड़ी बिहार, छोटी विहार, आकांक्षा एनक्लेव, नार्थ र्सिटी आदि क्षेत्रों में भयंकर बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया। इन इलाकों की गलियों में निकलना मुश्किल था। रामायण वाटिका कालोनी में नगर निगम की अनदेखी के चलते लोगों के घरों तक में गंदा पानी घुस गया। सड़क नहीं बनने से कच्ची गलियों की हालत तो और भी ज्यादा भयानक हो गई। 

 

संबंधित समाचार