Drone संचालन पर लग सकता है गैंगेस्टर व एनएसए, जिलों में ड्रोन से दहशत और अफवाह पर मुख्यमंत्री सख्त

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम जिलों में ड्रोन से नदियों और गांवों की मैपिंग के बीच अराजकतत्वों की ओर से अनाधिकृत ड्रोन से दहशत और अफवाहें फैलाने की घटनाओं पर सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने रविवार को प्रमुख सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक हर जिले में ड्रोन संचालन की गहराई से समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि ऐसे तत्वों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए और जरूरत पड़े को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) भी लगाया जाए।

नदियों के पुनरोद्धार और गांवों में आबादी, कृषि भूमि आदि की जीओ टैगिंग के लिए राज्य के तमाम जिलों में ड्रोन से कई कंपनियां सर्वे कार्य करा रहीं हैं। इसी बीच अराजक तत्वों ने बीते माह से अफवाहे फैलानी शुरू कर दी, फिर पुलिस-प्रशासन ने स्थितियां साफ की, तो कई ऐसे मामले सामने आए कि रात में ड्रोन उड़ाकर कुछ अराजक तत्व दहशत फैला रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी खूब अफवाहें उड़ने लगी। इसके बाद हाल ही में डीजीपी ने सभी निजी ड्रोन धारकों के थाने में रजिस्टर बनवाकर इंट्री अनिवार्य करा दी।

फिर भी अफवाह व दहशत फैलाने का सिलसिला थमा नहीं तो, इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गंभीरता से लिया। सख्त निर्देश जारी किए। साथ, ही कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में पुलिस-प्रशासन के सभी फील्ड अधिकारियों से वीसी के जरिए सख्त निर्देश जारी किए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज करें। जरूरत पड़ी तो एनएसए भी लगाने की कार्रवाई करें। निर्देश दिया कि बिना अनुमति ड्रोन संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। कहा कि अफवाह फैलाने या डर पैदा करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक को हर जिले में ड्रोन गतिविधियों की समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिए। योगी ने ड्रोन के दुरुपयोग पर सख्ती बरतने और प्रदेश में ड्रोन मॉनीटरिंग सिस्टम और कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। कहा कि सुरक्षा के लिए जिलों में नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करें। आमजन में विश्वास बना रहे। चेतावनी दी कि तकनीक का गलत इस्तेमाल करने वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी। प्रदेश में ड्रोन संचालन के जरिए कानून व्यवस्था से खिलवाड़ स्वीकार नहीं होगा।

यह भी पढ़ेंः 'ChatGPT' बना रहा छात्रों को मानसिक ग्रसित..., मनोचिकित्सकों ने जताई चिंता 

संबंधित समाचार