Bareilly: दर्दनाक हादसा...बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। रविवार रात हाफिजगंज में सड़क हादसा पेश आया। दो बाइक आमने सामने टकराने की वजह से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मरने वाले युवकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेंथल मार्ग का है। जहां हाफिजगंज कर्बला के पास दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में लाड़पुर उस्मान गांव के रहने वाले जीशान और सेंथल निवासी आजिम की मौत हो गई। वहीं फैजान नाम का युवक भी हादसे में घायल हुआ है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

परिवार वालों के मुताबिक घर वापस लौटने के दौरान हादसा हुआ। जिन युवकों की मौत हुई है उन्होंने अगर हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी। किसी युवक ने बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था।

संबंधित समाचार