नर्सिंग और पैरामेडिकल की वार्षिक परीक्षाएं एक सितंबर से, टाइम टेबल घोषित... 1- 8 सितंबर तक प्रयोगात्मक, जानें कब होंगी लिखित परीक्षाएं

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षण केन्द्रों में सालाना मुख्य परीक्षाएं एक सितंबर से शुरू हो रहीं हैं। इसमें 8 सितम्बर तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी, तत्पश्चात 9 सितंबर से 26 सितंबर तक लिखित परीक्षाएं होंगी। विभिन्न पाठ्यक्रमों की वर्षवार परीक्षा समय सारिणी उप्र.स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा घोषित कर दी गयी है, फैकल्टी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उप्र. स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव डॉ.अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि जीएनएम की मुख्य लिखित परीक्षाओं में 9 सितबंर को एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी एंड माइक्रोबाइलोजी, 10 सितंबर को साइकोलॉजी सोसालाजी, 11 सितंबर को फंडोमेंटल ऑफ नर्सिंग और कम्यूनिटी हेल्थ नर्सिंग प्रथम विषय की 12 सितंबर को संपन्न होगी। इसके अलावा दितीय वर्ष छात्रों की 15 सितंबर से 19 सितंबर तृतीय वर्ष की 9 व 10 सितंबर को संपन्न होगी।इसके अलावा संस्थान द्वारा संपादित अंग्रेजी, कम्प्यूटर एजुकेशन आदि की परीक्षाए 20 सिंतबर से 23 सितंबर तक संपन्न होंगी। इसी तरह पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में भी 9 से 12 सितंबर के मध्य संपन्न होंगी। उन्होंने बताया कि फार्मेसी की परीक्षाएं 1 -8 सितंबर तक प्रयोगात्मक और 9-26 सितंबर तक लिखित परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। साथ ही बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं के मार्क उसी दिन अपलोड करने होंगे।

यह भी पढ़ेंः UP News: सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी, 381 करोड़ की 15 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

संबंधित समाचार