लखनऊ : दहेज में iPhone न लाने पर विवाहिता को गर्म कैंची से दागा!
पति और ससुरालियों ने चप्पलों और तार से की पिटाई, FIR में पांच नामजद
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दहेज में iPhone और जेवर न मिलने पर एक विवाहिता को गर्म कैंची से दागने, तार और चप्पल से पीटने, और फिर मायके भगा देने का आरोप पति और ससुरालियों पर लगा है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
🛑 “मांग पूरी नहीं हुई तो दाग दिया” – विवाहिता परवीन की आपबीती
बाराबंकी के देवा शरीफ की रहने वाली परवीन की शादी दो साल पहले अरमान नामक युवक से हुई थी। उसका आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही अरमान और उसके परिजन iPhone और जेवर की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उन्होंने कैंची गर्म कर शरीर पर दागा, तार और चप्पल से पीटा, और जब परवीन चिल्लाई तो गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई।
🛑 “निशान आज भी शरीर पर हैं” – मायके लौटी परवीन
परवीन ने बताया कि करीब एक माह पहले उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया, तब से वह मायके में रह रही है। शरीर पर चोट और जलने के निशान आज भी मौजूद हैं। प्रताड़ना से तंग आकर परवीन ने ससुराल वालों के खिलाफ बीबीडी थाने में तहरीर दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने महिला के पति अरमान, सास सब्बो बानो, ससुर सिद्दीक, ननद दरकसा और देवर सलमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच में मिले साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें:- ग़म-ए-हुसैन में डूबा शहर : शाम से चलेगा 72 ताबूतों का ऐतिहासिक जुलूस, ट्रैफिक में रहें सतर्क
