ग़म-ए-हुसैन में डूबा शहर : शाम से चलेगा 72 ताबूतों का ऐतिहासिक जुलूस, ट्रैफिक में रहें सतर्क

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मुहर्रम की 10वीं को दरिया वाली मस्जिद में होगा 'आग का मातम', बदलेगा लखनऊ का ट्रैफिक रूट

अमृत विचार, लखनऊ :  इस्लामी कैलेंडर के माह सफर की 10वीं तारीख को लेकर राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 72 ताबूतों का जुलूस निकाला जाएगा। कार्यक्रम शाम पांच बजे से बड़ा इमामबाड़ा और दरिया वाली मस्जिद क्षेत्र में आयोजित होगा। इस दौरान दरिया वाली मस्जिद में पारंपरिक 'आग का मातम' भी किया जाएगा।

कार्यक्रम को देखते हुए पुराने लखनऊ की प्रमुख सड़कों पर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि यह यातायात बदलाव दोपहर तीन बजे से जुलूस की समाप्ति तक लागू रहेगा। किसी इमरजेंसी की स्थिति में यातायात नियंत्रण कक्ष के नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

इन मार्गों पर रहेगी रोक
  • डालीगंज चौराहा से जिन्नातों वाली मस्जिद / बड़ा इमामबाड़ा / रूमी गेट चौकी चौराहा की ओर आवागमन बंद रहेगा।
  • रूमी गेट चौकी चौराहा से बड़ा इमामबाड़ा / जिन्नातों वाली मस्जिद की तरफ रोक रहेगी।
  • खदरा तिराहा से पक्का पुल चौराहा की ओर आवागमन बंद रहेगा।
  • डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग की ओर से रोडवेज / सिटी बसें खदरा / पक्का पुल चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगी।
इन मार्गों से जा सकेंगे वाहन
  • वाहन मेडिकल चौराहा, चौक चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
  • कुड़ियाघाट गेट, नया पक्का पुल, खदरा तिराहा होते हुए रास्ता लिया जा सकेगा।
  • नया पक्का पुल होते हुए रूमी गेट चौकी चौराहा, चौक चौराहा से होकर रास्ता तय कर सकते हैं।
  • वाहन चौराहा नं-8, आईटी चौराहा होते हुए वैकल्पिक मार्ग चुन सकते हैं।

जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि यातायात परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं और आवश्यक सहयोग प्रदान करें। भीड़भाड़ से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें:- बाढ़ में फंसी ज़िंदगी, राहत लेकर पहुंचे मंत्री नन्दी : हर संभव मदद का भरोसा, बोले-अकेले नहीं हैं आप

 

संबंधित समाचार