मुरादाबाद: लड़की से दिन दहाड़े गंदी हरकत करने वाले युवक को मुठभेड़ में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बुर्का पहनी महिला से सरेआम छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर मुठभेड़ में पकड़ लिया। सोमवार रात जिगर कॉलोनी स्थित नट बाबा मठ के पीछे रामगंगा घाट पर हुई इस मुठभेड़ में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी की पहचान आदिल उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। वह प्राइवेट नर्सिंग होम में कंपाउंडर है।

बीते रविवार की शाम डिप्टीगंज गोल कोठी इलाके में बुर्का पहनी महिला से छेड़खानी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। महिला की तहरीर पर नागफनी थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। तब से पुलिस जगह-जगह उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस के अनुसार सोमवार की देर रात 12 बजे ड्रोन अफवाह को लेकर चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार एक युवक को रोकने की कोशिश की गई। 

इस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और नदी किनारे की ओर भागने लगा। पीछा करने पर बाइक फिसल गई और आरोपी ने दोबारा गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। घायल आदिल को पकड़कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बरामदगी में पुलिस को तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक मिली है। 

सूचना पर एसपी सिटी रणविजय सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने महज 12 से 14 घंटे में महिला से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पकड़कर सराहनीय कार्य किया है। वहीं अस्पताल में एसपी सिटी को देखकर आरोपी आदिल कान पकड़कर माफी मांगने लगा और बोला अब कभी ऐसा नहीं करूंगा, मुझे माफ कर दो।

संबंधित समाचार