Lucknow News: लागू होगा नया Building Bylaws... बदलेंगे कई नियम, LDA बोर्ड की बैठक में आज होगा फैसला
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण की मंगलवार को होने वाली बोर्ड बैठक में 52 प्रस्ताव रखे जाएंगे। इसमें बिल्डिंग बायलॉज का नया प्रस्ताव प्रमुख है। नया बायलॉज लागू होने के बाद शहर में आवासीय व व्यावसायिक भवन निर्माण के नियम बदल जाएंगे। मानचित्र नए नियमों के तहत स्वीकृत किए जाएंगे। बैठक में नैमिष नगर और वरुण विहार योजना को भी मंजूरी मिलेगी।
मंडलायुक्त/एलडीए अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के लिए अधिकारियों ने योजनाओं के प्रस्ताव सोमवार देर शाम तक तैयार किए। इसमें बसंतकुंज योजना के सेक्टर-ए के कुछ हिस्से का लेआउट बदलने की योजना भी है। इस सेक्टर में वर्ष 2010 में एक योजना के तहत कुछ आवास निर्मित किए गए थे। किसी कारणों से योजना खत्म होने पर निर्माण अधूरा रह गया। बसंतकुंज के सेक्टर-ए में शामिल करते हुए दोबारा से नई आवासीय योजना तैयार की जाएगी। इसके अलावा अनंत नगर योजना के सेक्टर-1 के लेआउट में बदलाव का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसमें एजुकेशनल सिटी का कुछ क्षेत्रफल कम करके भूखंड नियोजित किए जाएंगे। इन प्रस्तावों पर सहमति बनी तो ज्यादा से ज्यादा भूखंड और आवास बनाकर बेचे जाएंगे।
यह भी रखे जाएंगे प्रस्ताव
- बसंतकुंज सेक्टर-आई में ईवी चार्जिंग स्टेशन लिए भूमि देना
- बीकेटी में नैमिष नगर और काकोरी में वरुण विहार योजना
- पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दुकान आवंटन
- सहारा बाजार में आवंटित दुकानों का समायोजन
- बीडिंग पॉलिसी के तहत अभिलेख नष्ट करना
यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, 7 पुलिसकर्मी निलंबित, 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार
