BBAU को मिला केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 8वां स्थान, हासिल किए 911.44 अंक
लखनऊ, अमृत विचार: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध नवाचार, तथा समावेशी शिक्षा व्यवस्था के बल पर राष्ट्रीय पटल पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। एक मीडिया संस्थान द्वारा वर्ष 2025 के लिए जारी भारत के शीर्ष 20 केंद्रीय विश्वविद्यालय'' की सूची में बीबीएयू ने देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 8वां स्थान प्राप्त किया है। यह रैंकिंग अकादमिक गुणवत्ता, फैकल्टी स्टूडेंट अनुपात, शोध प्रकाशनों, प्लेसमेंट प्रदर्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, छात्र संतुष्टि, और सामाजिक प्रभाव जैसे विविध मापदंडों पर आधारित थी, जिनमें बीबीएयू ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
विश्वविद्यालय ने कुल 1000 में से 911.44 अंक हासिल किए, जो इसकी शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध क्षमता, इंफ्रास्ट्रक्चर और सामाजिक सहभागिता को दर्शाते हैं। रैंकिंग के विभिन्न मापदंडों में बीबीएयू ने शानदार प्रदर्शन किया। शैक्षणिक एवं शोध उत्कृष्टता में 400 में से 384.56 अंक, जो दर्शाता है कि विश्वविद्यालय की शिक्षण और शोध प्रणाली अत्यंत सशक्त है। उद्योग सहभागिता एवं प्लेसमेंट में 200 में से 189.47 अंक, जो विद्यार्थियों को उद्योग जगत से जोड़ने की प्रभावशाली पहल का परिणाम है। बुनियादी ढांचा एवं सुविधाएं में 150 में से 134.88 अंक हासिल किया है।
यह भी पढ़ेंः Lucknow News: लागू होगा नया Building Bylaws... बदलेंगे कई नियम, LDA बोर्ड की बैठक में आज होगा फैसला
