Bareilly: इज्जतनगर से चंडीगढ़ तक वंदे भारत एक्सप्रेस भरेगी रफ्तार...मंडल से भेजा गया प्रस्ताव
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर रेल मंडल से चंडीगढ़ तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी तेज कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) मुख्यालय गोरखपुर से दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड को इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है और जल्द ही औपचारिक घोषणा होने की संभावना है।
प्रस्तावित योजना के अनुसार इज्जतनगर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन (शनिवार छोड़कर) संचालित होगी। ट्रेन सुबह 6:30 बजे इज्जतनगर स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी और रात 10:30 बजे इज्जतनगर पहुंचेगी। लगभग 7 घंटे 30 मिनट में दोनों शहरों के बीच यात्रा संभव होगी, जो वर्तमान में उपलब्ध अन्य ट्रेनों की तुलना में काफी तेज होगी।
ट्रेन मार्ग में बरेली जंक्शन, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट सहित कुछ प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव दिए जाने की संभावना है, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। यह ट्रेन आधुनिक वंदे भारत रेक से संचालित होगी, जिसमें एयर-कंडीशन्ड चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास कोच, हाई स्पीड वाई-फाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, बायो-वैक्यूम शौचालय और स्वचालित दरवाजों जैसी सुविधाएं होंगी।
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि यह नई सेवा व्यापारियों, छात्रों और सैलानियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी। इज्जतनगर मंडल से पहली वंदे भारत ट्रेन होने के कारण यह क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी होगी। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला तो यह ट्रेन आगामी महीनों में पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी।
