लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र गौरव बढ़ाओ

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

उत्तर प्रदेश व्यापार सम्मेलन में बोले डिप्टी सीएम, कहा- व्यापारी समाज अर्थव्यवस्था की रीढ़, यूपी बना निवेशकों की पहली पसंद

लखनऊ, अमृत विचार : “स्वदेशी वस्तुएं अपनाओ, राष्ट्र गौरव बढ़ाओ”... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आह्वान को आत्मसात करते हुए उत्तर प्रदेश के व्यापारियों का विशाल समागम मंगलवार को लखनऊ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि आज नया भारत हर क्षेत्र में बुलंदी छू रहा है और इसमें व्यापारी समाज की भूमिका अहम है।

व्यापारी समाज अर्थव्यवस्था की रीढ़ : डिप्टी सीएम ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में व्यापारियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा, “व्यापारीजन किसी भी राष्ट्र की आर्थिक उन्नति की नींव होते हैं। उत्तर प्रदेश 25 करोड़ की आबादी वाला विशाल बाजार है, जहां हर उत्पाद के लिए एक अलग मार्केट है।”उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।  उन्होंने कहा “हम विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हैं,”।

उत्पादों की गुणवत्ता में आया बड़ा सुधार : डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले की तुलना में अब स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता में बड़ा अंतर आया है। देश में बने उत्पाद अब न केवल देश में बल्कि दुनिया के कई देशों में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज विदेशी कंपनियां भी उत्तर प्रदेश में निवेश को तैयार हैं।

"एक जिला-एक उत्पाद" ने विश्वपटल पर बनाई पहचान : डिप्टी सीएम ने बताया कि कोविडकाल में सरकार ने लौटे प्रवासियों को काम देकर आत्मनिर्भर बनाया। अब हर जिले का एक उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान बना चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में बनने वाले मोबाइल फोनों का 65 प्रतिशत उत्पादन उत्तर प्रदेश में हो रहा है।

व्यापारियों को दिलाई शपथ : कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने व्यापारियों को राष्ट्रहित में शपथ भी दिलाई,"हम भारत के व्यापारी शपथ लेते हैं कि राष्ट्रीय स्वाभिमान को उच्चतम करने हेतु स्वदेशी वस्तुओं की खरीद, बिक्री एवं निर्माण कर उपयोग व उपभोग की प्राथमिकता से अथक प्रयास करेंगे। भविष्य में शत-प्रतिशत स्वदेशी व्यापार हेतु अपना तन-मन-धन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।"

यह भी पढ़ें: वाराणसी : प्रधानमंत्री ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त

संबंधित समाचार