वाराणसी : प्रधानमंत्री ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

करौता गोपालपुर में कृभको ने किया कार्यक्रम का आयोजन, किसानों ने देखा लाइव प्रसारण

वाराणसी, अमृत विचार :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त देशभर के किसानों के खातों में अंतरित की। इसी क्रम में करौता गोपालपुर, वाराणसी में भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड (कृभको) द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 150 से अधिक महिला व पुरुष किसानों ने सहभागिता की।

मुख्य अतिथि के रूप में कृभको उत्तर प्रदेश के उप महाप्रबंधक वीके सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको गोरखपुर विवेक सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आदर्श कुमार सिंह, वरिष्ठ क्षेत्र प्रतिनिधि कृभको वाराणसी द्वारा किया गया।

वाराणसी पीएम कार्यक्रम

इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा किस्त जारी करने का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर सभी प्रतिभागियों को दिखाया गया। किसानों ने प्रसारण को उत्सुकता से देखा और योजना के लाभ के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कृभको के अन्य क्षेत्रीय प्रतिनिधियों में अखिलेश चौरसिया (मिर्जापुर), पुष्पराज यादव (जौनपुर), यशपाल यादव (लखनऊ), आरसी शुक्ला (चंदौली), तथा नित्यानंद आदि मौजूद रहे। इस मौके पर कृभको की ओर से आए सभी किसानों को मुफ्त में तरल जैव उर्वरक वितरित किया गया। किसानों ने जैविक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में इस पहल को सराहा।

यह भी  पढ़ें:-सरयू का कहर! नेपाल से छोड़ा पानी बना मुसीबत, गांव-घर-खेत सब डूबे 

संबंधित समाचार