बारिश ने बिगाड़ी शहर की बिजली व्यवस्था : 70 से अधिक इलाकों में घंटों गुल रही बिजली, दो लाख लोग परेशान, पानी की भी हुई किल्लत
कानपुर, अमृत विचार : शहर में दो दिन से हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्र के हजारों लोगों को बिजली संबंधित समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को 100 से अधिक क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गई थी, जबकि मंगलवार को 70 से अधिक क्षेत्रों में बिजली संबंधित समस्या होने से करीब दो लाख लोग परेशान हो गए। कुछ क्षेत्रों में बिजली बारिश से पहले ही गुल हो गई थी, जो बारिश रूकने के बाद भी जारी रही।
शहर के बाबूपुरवा, योंगेद्र विहार, गोविंद नगर, गंगागंज, नवाबगंज, साकेत नगर, रतन लाल नगर, बर्रा दो, बंबा रोड कल्यानपुर, बर्रा विश्व बैंक सी ब्लाक, किदवई नगर के ब्लाक, आवास विकास हंसपुरम, बारासिरोही, यशोदा नगर, आर्य नगर, कर्नलगंज, खलासी लाइन, शिवकटरा, जूही, श्याम नगर, देहली सुजानपुर, पीएसी मोड व सीसामऊ बाजार समेत 70 से अधिक क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गई। इनमे से कई क्षेत्रों में दोपहर से लेकर शाम तक बिजली पांच से छह घंटे तक नहीं रही। बिजली नहीं आने के कारण हजारों लोगों को पीने के पानी की दिक्कत हुई।
केस्को मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा के मुताबिक सीसामऊ फीडर की फीडर की बिजली एचटी लाइन पोल से टच होने, रूपम फीडर की बिजली तेज बारिश में एचटी जंपर क्षतिग्रस्त होने, गुजैनी के सीपीडब्लूडी फीडर की बिजली तेज बारिश में एचटी लाइन पर पेड़ की डाल आने, यादव मार्केट फीडर की बिजली वितरण ट्रांसफार्मर में तकनीकी समस्या आने, जूही खलवा में पेड़ गिरने से पोल व तार टूटने, गोविंद नगर के नंदलाल में तेज बारिश में तीन वितरण ट्रांसफार्मर के एचटी जपंर में फॉल्ट होने से बिजली संबंधित व्यवधान हो गया था। इसके अलावा न्यू साकेत नगर फीडर में एचटी लाइन पर पेड़ की डाल गिरने, विश्व बैंक बर्रा के ए,बी व सी फीडर की बिजली वितरण ट्रांसफार्मर की एचटी केबिल में फॉल्ट होने, सनिगवां फीडर की बिजली एचटी लाइन पर पेड़ गिरने और उस्मानपुर फीडर की बिजली इन्सुलेटर क्षतिग्रस्त होने से कुछ समय के लिए बाधित हो गई थी, जिसको समय रहते दुरस्त कराकर आपूर्ति बहाल की गई।
