कुर्क जमीन पर कब्जे की साजिश बेनकाब, पूर्व विधायक विजय मिश्र की पत्नी सहित पांच पर FIR
धान की अवैध रोपाई, मकान के कमरों का गैरकानूनी उपयोग भी उजागर
प्रयागराज, अमृत विचार : ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनके परिवार पर कुर्क की गई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती करने और मकान का गैरकानूनी उपयोग करने का आरोप लगा है। इस मामले में विजय मिश्र की पत्नी रामलली मिश्र सहित पांच लोगों के खिलाफ हंडिया थाने में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।
लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा : हंडिया तहसील के लेखपाल अखिलेश कुमार यादव की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। लेखपाल के अनुसार, भदोही के ज्ञानपुर सीट के पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ वर्ष 2003 में फूलपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी के आधार पर वर्ष 2009 में तत्कालीन जिलाधिकारी राजीव अग्रवाल के आदेश पर खपटिहा गांव की 0.2970 हेक्टेयर जमीन और एक दोमंजिला मकान को कुर्क किया गया था।
एसडीएम हंडिया को प्रशासक नियुक्त किया गया था : इन संपत्तियों के रखरखाव के लिए एसडीएम हंडिया को प्रशासक नियुक्त किया गया था। परंतु, लेखपाल की रिपोर्ट के अनुसार, रामलली मिश्र और उनके सहयोगी सतीश मिश्रा, आशीष मिश्रा और प्रेमशंकर मिश्रा ने कुर्क की गई भूमि पर जोताई करा कर धान की फसल की रोपाई कर दी।
कमरे व टीन शेड का अवैध उपयोग
इतना ही नहीं, दोमंजिला कुर्क मकान के दो कमरों और टीन शेड को बिंदो देवी पत्नी मनीष मिश्रा के माध्यम से गैरकानूनी रूप से उपयोग किया जा रहा था। प्रशासन ने समय रहते कार्यवाही करते हुए कुर्क जमीन को सील कराया और अवैध रूप से रोपी गई फसल को ट्रैक्टर से नष्ट करवा दिया।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू : एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर रामलली मिश्रा, सतीश मिश्रा, आशीष मिश्रा, प्रेमशंकर मिश्रा और बिंदो देवी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:- सेवा समाप्ति में नहीं था याची का दोष, हाईकोर्ट ने आदेश किया रद्द
