Bareilly: तीन दिन से हो रही बारिश में कई जगह नाले उफान पर...सड़के बन गईं तालाब
बरेली, अमृत विचार। मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई घंटे तक हुई तेज बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। गलियों और घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह नाले उफान पर हैं और खुले नालों के चलते दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।
पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। मंगलवार को सड़कें कीचड़ और जलभराव से बेहाल रहीं। ये सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। जगह-जगह जलभराव से लोग परेशान रहे। बाजारों, कॉलोनियों और चौराहों पर नाले और नालियों के ओवरफ्लो होने के कारण भारी जलभराव हो गया है।
इस वजह से मलूकपुर, बड़ी बमनपुरी रोड, डीडीपुरम, हजियापुर, सिकलापुर, दुर्गानगर, जोगी नवादा, संजय नगर, मॉडल टाउन, मढ़ीनाथ, मुंशी नगर, सनसिटी, आकशपुरम, बाकरगंज सहित अन्य इलाकों में सड़कें तालाब बन गईं। इन जगहों से आने जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उखड़ी सड़कें, जलभराव से हादसे का भय
मूसलधार बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों की परतें उखड़ गई हैं, जिससे गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों के चलते दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया है, जिससे फिसलने का खतरा बना हुआ है। इसमें सिटी स्टेशन रोड, डीडीपुरम, बीसलपुर रोड, सिकलापुर, आजम नगर आदि जगहों की सड़कों पर बने गड्ढे जानलेवा बन गए हैं।
