Prayagraj Flood Update : घटने लगा गंगा-यमुना का जलस्तर, मगर बाढ़ से राहत नहीं, तटवर्ती इलाकों में आमजन ले रहे नावों का सहारा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज।  प्रयागराज में गंगा यमुना के जलस्तर में गिरावट आने के बावजूद बाढ़ के हालात जस के तस बने हुये हैं। तटवर्ती इलाकों में लोगों को आने-जाने के लिये नावों का सहारा लेना पड़ रहा हैं। वहीं अंतिम संस्कार में भी काफी परेशानी हो रही हैं। सभी श्मशान घाट डूबने के बाद अब अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह में हो रहा है। 

इसके लिए शवदाह गृह में लाशों की लंबी लाइन लग रही है। लोगों को शवों के अंतिम संस्कार करवाने के लिए 4 से 5 घंटे तक लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। प्रयागराज में बाढ़ की इतनी भयावह स्थिति सालों बाद देखने को मिल रही है। गंगा-यमुना के 20 से 25 घाट पूरी तरह से बाढ़ में डूबे हुये हैं, जिसमे रसूलाबाद, दारागंज और फाफामऊ स्थित श्मशान घाट शामिल हैं। 

ये भी पढ़े : एडेड विद्यालयों के आनलाइन तबादले वाले शिक्षकों का जिलों में हिसाब नहीं, 38 दिन बाद भी dios तक नहीं पहुंची सूची

संबंधित समाचार