एडेड विद्यालयों के आनलाइन तबादले वाले शिक्षकों का जिलों में हिसाब नहीं, 38 दिन बाद भी dios तक नहीं पहुंची सूची
प्रयागराज, अमृत विचार। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के 360 शिक्षक, शिक्षिकाओं के आनलाइन हुए तबादले के 38 दिन बाद भी तबादले वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं की सूची संबंधित जिलों के डीआईओएस कार्यालय नहीं पहुंची है इससे आजतक पता नहीं चल सका है कि जिलों में एडेड विद्यालयों के कितने शिक्षक, शिक्षिकाओं के तबादले हुए हैं और कितने उस जिले में तबादले वाले शिक्षक आ रहे हैं और वहां से कितने जा रहे हैं।
प्रदेश के एडेड विद्यालयों में शिक्षक और शिक्षिकाओं के आनलाइन तबादले के लिए 17,00 मामले सभी डीआईओएस, जेडी के यहां आनलाइन आये हुए थे। इसमें से होते - होते 680 तबादले की आनलाइन फाइल अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक (एडी) सुरेन्द्र कुमार तिवारी के कार्यालय उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज पहुंची। एडी माध्यमिक ने परीक्षण के बाद 30 जून 2025 को 360 शिक्षक, शिक्षिकाओं के तबादले की आनलाइन सूची जारी कर दिया।
प्रदेश के एडेड विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं के आनलाइन तबादले के 38 दिन बाद भी तबादले वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं की सूची जिलों में नहीं पहुंची है। इस मामले में प्रयागराज जिले के डीआईओएस पीएन सिंह का कहना है कि एडेड विद्यालयों के कितने शिक्षक और शिक्षिकाओं के तबादले हुए हैं उसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि आनलाइन तबादले के 38 दिन बाद भी तबादले वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं की कोई सूची नहीं मिली है जिससे कि तबादले वाले शिक्षकों को कार्यमुक्त करके तबादले से आने वाले शिक्षकों को संबंधित विद्यालयों में ज्वाइनिंग दी जा सके।
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ प्रयागराज (एकजुट) के संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव का कहना है कि तबादले वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं की सूची जिलों में ना पहुंचना खेद की बात है। ऐसा पहली बार हुआ। उन्होंने प्रदेश सरकार से मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया है।
