पिता की तेरहवीं पर ‘मोहब्बत’ पड़ी भारी, प्रेमी संग भागी बेटी...जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : यह सच्ची घटना घर पर गिरे दुखों के पहाड़ के साथ ही एक मां की परवरिश पर अपजस लगाने की दास्तां है। यह घटना मातम के दिन उस मां के जीवन में एक और मातम जोड़, जिसने पति को खोने के बाद कम से कम बेटी के सहारे जीने का सपना देखा था।

घटना बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र की है। जहां, कस्बे की रहने वाली रामरानी के घर एक अगस्त को  पति की तेरहवीं थी। रिश्तेदार आए हुए थे, घर में शोकसभा के साथ ही और भोज की तैयारी चल थी, लेकिन इसी शोकसभा में एक साजिश चुपचाप पनप रही थी, जिसे कोई देख नहीं पाया। रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के सनौली गांव का रहने वाला हिमांशु कश्यप, जो खुद को परिवार का करीबी बता रहा था। वह भोज में शामिल हुआ, लेकिन वह थाली खाने नहीं, किसी का जीवन लूटने आया था। मां रामरानी ने बताया कि दिनभर की व्यस्तता में जब दोपहर बाद ध्यान गया, तो उनकी बेटी घर पर नहीं थी।

खोजबीन शुरू हुई, लेकिन न कोई सुराग मिला, न ही कोई जवाब। हिमांशु पर शक हुआ, तो कॉल किया गया मगर मोबाइल बंद! उसकी मां का फोन भी बंद जाने लगा। इसके बाद रामरानी ने थाने में लिखित शिकायत दी। बेशक, तहरीर मिलने के बाद मसौली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, लेकिन इस घटना ने परिवार की मानसिक स्थिति को और झकझोर दिया है। जहां एक ओर पिता की आत्मा की शांति के लिए तेरहवीं हो रही थी, वहीं बेटी प्रेमी संग घर से भाग गई थी। 

बेटी गई... जेवर, नकदी और विश्वास भी ले गई

इसी तरह की एक और चौंकाने वाली घटना थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई है, जहां 22 वर्षीय युवती 4 अगस्त को सुबह घर से निकली, लेकिन सिर्फ अपने सपनों के पीछे नहीं बल्कि घर में रखी 60,000 रुपये नकद और मां के कीमती जेवर भी लेती गई। लड़की के पिता ने जैदपुर के मेंहदीपुर गांव के रहने वाले अंश पटेल पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। इससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि घटना से पहले विपक्षी के भाई, बहन और पिता ने धमकी दी थी कि तुम्हारी बहन की शादी नहीं होने देंगे। अब परिजनों को अंदेशा है कि कहीं युवती के साथ कोई अनहोनी न हो जाए।

यह भी पढ़ें:- UP Board 2025 : हाईस्कूल कम्पार्टमेंट, इम्प्रूवमेंट और इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित

 

संबंधित समाचार