अधेड़ के अश्लील इशारे! अभद्रत कमेंट से परेशान युवती ने दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी उसके बेटों ने की मारपीट 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी के हरजेंदरनगर इलाके में 58 वर्षीय अधेड़ ने युवती से अश्लील इशारे किए। विरोध पर अभद्र कमेंट किया और मारपीट कर मुंह व हाथ समेत शरीर पर कई जगह नोंचा। यह देख आरोपी के बेटे भी आ गए और युवती से मारपीट की। थाने व चौकी में सुनवाई ने होने पर पीड़िता ने विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

लाल बंगला क्षेत्र की रहने वाली युवती के अनुसार उसके माता-पिता घर के बाहरी हिस्से में कास्मेटिक की दुकान चलाते हैं। व्यापार में वह भी मदद करती है, इसलिए दिन में कई बार दुकान से घर आना-जाना होता है। उसके घर के पास ही छेदीलाल उर्फ छिदू चंदेल रहता है। उसके परिवार में दो बेटे तिरुपाल व नीरज हैं। पीड़िता के अनुसार उसकी दुकान के बगल से घर की गली निकली है। जहां से गुजरना होता है। 

इसी गली की तरफ आरोपी छेदीलाल अपने घर के बाहर शराब पीकर बैठ जाता है और निकलने पर अभद्रता व अश्लील इशारे करता है। अपने बेटों के मोबाइल से फोटो खींच लेता है। ऐसी हरकत वह काफी समय से कर रहा है। बीती 23 मई की शाम जब वह अपनी स्कूटी दुकान के बाहर से ला रही थी, तब छेदीलाल ने अश्लील इशारा करके बुलाया। गंदे कमेंट किए। जाति सूचक शब्द कहे। 

जब वह आरोपी पर चिल्लाई तो छेदीलाल आक्रामक हो गया और डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ा। डंडा छीन लिया तो मुंह, गले और शरीर पर कई जगह नोंच लिया। मारपीट देखकर उसके दोनों बेटे भी आ गए और उसे पीटा। खींचतान में उसके कपड़े भी फट गए और चोटें आई। मारपीट होते देख भीड़ एकत्र हो गई। 

आरोपी जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि दुकान नहीं लगाने देंगे। पीड़ित ने लाल बंगला चौकी व थाने में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर कोर्ट की शरण ली। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़े :मेरठ पुलिस ने 14 घंटे के भीतर हत्या-लूट के आरोपियों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, नकदी-जेवरात बरामद

 

 

संबंधित समाचार