बदायूं : खेत पर तारकशी के करंट से किसान की मौत
खेत पर करंट लगी तारकशी के संपर्क में आकर मौके पर हो गई मौत
उसावां, अमृत विचार : शौच के लिए खेत पर गए किसान की फसल की रखवाली के लिए की गई तारकशी में छोड़े गए करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उसावां थाना क्षेत्र के गांव रतेनगला निवासी सोनपाल (45) पुत्र बाबूराम बुधवार सुबह शौच के लिए खेत पर गए थे। जहां पर खेत में खड़ी फसल की रखवाली को खेत के चारों ओर तारकशी मिली। फसल को बचाने के लिए तारकशी में करंट छोड़ा गया था। सोनपाल तारकशी की चपेट में आ गए और मौके पर उनकी मौत हो गई। आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों की सूचना पर परिजन खेत पर पहुंचे। सोनपाल को चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को दोबारा खेत पर ले गए और पुलिस को सूचित किया। इंस्पेक्टर वीरपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर ने बताया कि किसान की मौत हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
