"नौकरी गई, सपने टूटे... तनाव में आकर इकलौते बेटे ने लगाया फंदा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पांच माह पहले हुई थी शादी, मां ने फंदे से लटका देखा शव

कानपुर, अमृत विचार : बर्रा क्षेत्र के ईडब्ल्यूएस डबल स्टोरी में उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक मां ने बुधवार तड़के अपने इकलौते बेटे का शव फंदे से लटका देखा। 28 वर्षीय युवक शिवम गुप्ता उर्फ तुषार पिछले डेढ़ माह से बेरोजगारी के कारण अवसाद में था। कुछ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय हलवाई रामजी गुप्ता का बेटा शिवम एक बाइक शोरूम में नौकरी करता था, लेकिन डेढ़ माह पहले उसकी नौकरी छूट गई। पिता के अनुसार शिवम तब से ही गुमसुम और तनाव में रहने लगा था। बीती फरवरी में उसकी शादी औरैया के खरगापुर निवासी दुर्गा से हुई थी। शादी के बाद पारिवारिक जिम्मेदारियों और तीसरी बहन की शादी की चिंता ने उसे और भी अधिक मानसिक दबाव में ला दिया था।

बुधवार की भोर में जब घर के बाकी सदस्य सो रहे थे, शिवम ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह करीब पांच बजे मां संगीता की आंख खुली तो बेटे को फांसी पर लटका देख बेसुध हो गईं। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गई। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव और बेरोजगारी प्रतीत हो रहा है। मृतक की पत्नी दुर्गा इस समय मायके में थी, जिसे घटना की सूचना दे दी गई है। परिजन का कहना है कि शिवम घर का इकलौता सहारा था। दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि एक की शादी की तैयारी चल रही थी। बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

यह भी पढ़ें:-इलाहाबाद हाईकोर्ट: एफआईआर दर्ज करने के आदेश को नहीं दी जा सकती पूर्व-चुनौती"

 

संबंधित समाचार