औरैया में दर्दनाक हादसा: कच्चा मकान ढहा, बुजुर्ग महिला समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक कच्चे मकान के ढह जाने से एक वृद्ध महिला और उनकी दो नाबालिग पोतियों की मलबे में दबकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव जैतापुर में बीती देर रात रामवती (62) अपनी दो नातिन, मुस्कान (12) और ईशानी (9) के साथ टीवी देख रही थीं कि अचानक कच्चे मकान की छत भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई, जिससे तीनों मलबे में दब गईं।

मकान गिरने की तेज आवाज सुनकर पड़ोसी तुरंत मौके पर दौड़े और बचाव कार्य में जुट गए। मलबे की मात्रा अधिक होने के कारण तीनों को बाहर निकालने में करीब एक घंटे का समय लग गया। पड़ोसियों की मदद से तीनों मृतकों को मलबे से बाहर निकाला गया और तुरंत औरैया के 50 शैय्या अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

संबंधित समाचार