यूपी: परिषदीय विद्यालयों में 18 अगस्त से शुरू होगी पहले सत्र की परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक किमी से कम दूरी वाले विद्यालयों के छात्र संख्या के आधार पर मर्जर को लेकर चल रही कवायद के बीच बेसिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में पहली सत्रीय परीक्षा 18 से 23 अगस्त के बीच कराए जाने का निर्णय लिया है। इस बावत बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। 

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर विद्यालय स्तर पर परीक्षा का पूरा उत्तरदायित्व प्रधानाध्यापक व शिक्षक और विकास खंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी का होगा। परीक्षा के बाद एक तिथि निर्धारित कर अभिभावकों को बुलाकर बच्चों की प्रगति साझा की जाए ताकि इसमें अपेक्षित सुधार किया जा सके। 

उन्होंने कहा है कि कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार जुलाई तक पूरे कराए गए पाठ्यक्रम से संबंधित सवालों के आधार पेपर तैयार कराया जाएगा। मूल्यांकन कक्षा शिक्षक व विषय अध्यापक करेंगे। परीक्षा पर होने वाला आवश्यक खर्च विद्यालय की कंपोज़िट ग्रांट से किया जाएगा। अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि परीक्षा को लेकर सभी बीएसए अपने स्तर से समय से इसका संचालन सुनिश्चित करायें। 

यह भी पढ़ें:-ED की बड़ी कार्रवाई, निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के ठिकानों पर की छापेमारी

संबंधित समाचार