अमरोहा में जहरीले धुंध ने लोगों में फैलाया डर का माहौल, चारों तरफ फैला प्रदूषण... क्या भोपाल त्रासदी का हुआ दोहराव?

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमरोहा: भोपाल गैस त्रासदी को चार दशक बीत चुके हैं, लेकिन उस भयावह रात की यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। यूनियन कार्बाइड के कारखाने से रिसी मिथाइल आइसोसायनेट (Methyl Isocyanate) गैस ने हजारों जिंदगियों को लील लिया था। आज हम इस पुरानी त्रासदी का जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक बार फिर ऐसा ही हादसा सामने आया है। गजरौला के औद्योगिक क्षेत्र में बीती रात बेस्ट क्रॉप केमिकल कंपनी (Best Crop Chemical Company) के प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव  हो गया। देखते ही देखते गैस ने आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। इससे इलाके में दहशत का माहौल फैला हुआ है, लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायतें शुरू हो गईं।

प्रशासन ने संभाला मोर्चा  

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शिकायत दर्ज कराई गई, और अमरोहा प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। नगर पालिका के कर्मचारी ललित कुमार को तुरंत मौके पर भेजा गया ताकि स्थिति का जायजा लिया जाए और हालात को काबू में किया जा सके।

MUSKAN DIXIT (12)

कंपनी ने स्वीकारी गलती  

नगर पालिका की टीम के मौके पर पहुंचने पर कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों ने गैस रिसाव की बात कबूल की। प्रशासन ने उन्हें तत्काल रिसाव रोकने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगर स्थिति पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

प्रदूषण बोर्ड शुरू करेगा जांच  

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक टीम आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी और रिसाव के कारणों की गहन जांच करेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है; पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। अब जनता मांग कर रही है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

क्षेत्र में भय का माहौल  

गैस रिसाव के बाद गजरौला में डर और अनिश्चितता का माहौल है। लोग मास्क पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं, और कई परिवारों ने बच्चों व बुजुर्गों को घर के अंदर रहने की हिदायत दी है। स्थानीय निवासियों ने प्रदूषण बोर्ड से जल्द जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

रिसाव रोकने की कोशिशें तेज  

फिलहाल नगर पालिका की देखरेख में कंपनी में गैस रिसाव को पूरी तरह रोकने का काम जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लोगों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी असुविधा की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में स्थापित होंगी तीन नई Private Universities, विदेशी उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना को भी मंजूरी

संबंधित समाचार