पड़ोसी से फरमा रही थी इश्क़ पति के उड़े होश, शिकायत पर आरोपी पड़ोसी के परिजनों ने पीटा, रिपोर्ट दर्ज
रामपुर, अमृत विचार: पत्नी को गांव के युवक के साथ संदिग्ध अवस्था में देखकर पति के होश उड़ गए। पति ने शिकायत करने युवक के घर गया तो आरोपी युवक के परिवार वालों ने उसको पीटकर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने थाने में शिकायती पत्र देकर कहा कि वह छत पर सो रहा था। तब घर के आंगन में आवाज सुनाई दी, तो उसके बाद वह छत से नीचे चला गया। जहां उसने पत्नि को गांव के ही रहने वाले सुनील के साथ बाथरूम में संदिग्ध हालत में थी। महिला के पति को देखकर युवक मौके से भाग गया।
उसके बाद युवक घटना की शिकायत करने आरोपी के घर गया तो आरोपी और उसके परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पति की तहरीरपर सुनील उर्फ भोला, रंजीत तथा नरेश खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़े : मानसिक तनाव के चलते युवक ने दी अपनी जान, मां की लंबी बीमारी और घर में आर्थिक तंगी के चलते उठाया कदम
