राहुल के आरोपों पर थरूर का बयान, कहा- गंभीर सवाल है... निर्वाचन आयोग तुरंत कार्रवाई करें
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के दावे का समर्थन करते हुए कहा कि ये गंभीर मुद्दे हैं, जिनका निर्वाचन आयोग को तत्काल समाधान करना चाहिए। लंबे समय बाद थरूर ने पार्टी में मतभेदों के बावजूद राहुल गांधी के रुख का इस तरह खुलकर समर्थन किया है।
थरूर ने कांग्रेस के एक पोस्ट को ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा, “ये महत्वपूर्ण सवाल हैं, जिनका सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं के हित में गंभीरता से जवाब देना जरूरी है। हमारा लोकतंत्र इतना कीमती है कि इसे लापरवाही, अक्षमता या जानबूझकर हस्तक्षेप से कमजोर नहीं होने देना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “निर्वाचन आयोग को तुरंत कदम उठाने चाहिए और आयोग के प्रवक्ता को इस मामले में देश को लगातार जानकारी देनी चाहिए।”
https://twitter.com/ShashiTharoor/status/1953628737221931425
राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 वोटों की चोरी हुई, जबकि यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 32,707 वोटों के अंतर से जीती थी। इस दावे के समर्थन में महादेवपुरा की मतदाता सूची के आंकड़ों को संवाददाताओं के सामने प्रस्तुत किया गया था।
यह भी पढ़ेंः SIR ‘संस्थागत चोरी’ है... राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग पर लगाया 'वोट चोरी' का आरोप, कहा- भाजपा के साथ है साठगांठ
